चित्तौड़गढ़ प्रांत में हनुमान मंदिर परिसर बापूनगर, सेंथी में श्री क्षत्रिय युवक संघ की विशेष शाखा व सामूहिक यज्ञ का आयोजन आज 23 मार्च को किया गया। श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली ने उपस्थित समाज बंधुओ को संघ के उद्देश्य व कार्य प्रणाली के बारे में बताया। चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले दंपती शिविर, उदयपुर में आयोजित होने जा रहे माध्यमिक एवं उच्च प्रशिक्षण शिविर के संबंध में भी चर्चा की गई। संघ शक्ति, पथ प्रेरक के सदस्य बनाए गए एवं संघ साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रुद, चरपोटिया, भाटियो का खेड़ा, आकोलागढ़ आदि स्थानों से समाजबंधु उपस्थित रहे।