भीलवाड़ा में श्री प्रताप युवा शक्ति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित : 1032 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

भीलवाड़ा के आजाद नगर में स्थित महाराणा कुंभा ट्रस्ट में श्री प्रताप युवा शक्ति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 9 फरवरी को किया गया। पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह खैराबाद की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में खड़ेश्वर महाराज एवं पूज्य तनसिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर का प्रारंभ श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख गजेंद्र सिंह चौकीखेड़ा के निर्देशन में सामूहिक यज्ञ के साथ हुआ। श्री प्रताप युवा शक्ति के कान सिंह खारडा ने बताया कि शिविर में कुल 1032 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न के रूप में विजय स्तंभ का प्रतिरूप और उपरणा भेंट किया गया। महाराणा कुंभा ट्रस्ट के संरक्षक लक्ष्मण सिंह बड़लियास, मनोहर सिंह हाड़ा, ट्रस्ट के सचिव भगवत सिंह खारडा, शंकर सिंह रेह सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे। हंसाराम महाराज, लालजी महाराज (कोटडी), संतदास (हाथीभाटा), बलराम दास (रपट का हनुमान जी), विशाल शास्त्री (जगत कल्याण धाम), योगीदास (बालाजी मंदिर सोडार), शिवदास, उमेश दास सहित अनेक संतों का सान्निध्य भी प्राप्त हुआ। रणजीत सिंह व नागेन्द्र सिंह जामोली ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Path prerak

10th February, 2025