पांचोटा (आहोर) में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जालौर जिले की आहोर तहसील के पांचोटा गांव में स्थित श्री नागणेची माता मंदिर प्रांगण में सिंधल राठौड़ प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन बसंत पंचमी (2 फरवरी) को किया गया। समारोह में शिक्षा, खेल, प्रतियोगी परीक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राजपूत समाज की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, कंवला महंत हरिपुरी, माधो सिंह कंवला, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जबर सिंह तरवाडा, आयोजन समिति के अध्यक्ष पर्वत सिंह खिंदारा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति व समाजबंधु उपस्थित रहे। वक्ताओं ने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक आगे बढ़ने का आह्वान किया एवं अपनी परंपरा व पहचान को बनाए रखने के लिए समाज से सदैव जुड़े रहने की बात कही।

Path prerak

5th February, 2025