राणावास में कूंपा जी राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण

पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के राणावास गांव में स्थित श्री गोविंद राजपूत शिक्षण संस्थान परिसर में वीर कूंपा जी राठौड़ की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का अनावरण 31 जनवरी को समारोह पूर्वक किया गया। राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को निरंतर प्रोत्साहित करना चाहिए एवं उन्हें सभी प्रकार की सुविधा व मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। नाथद्वारा विधायक विश्वनाथ सिंह ने कहा कि हम सभी को कूंपा जी जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि हम सभी को अपने पूर्वजों द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र को मजबूत करने में योगदान देना चाहिए। समताराम महाराज ने कहा कि सेवा व समर्पण के भाव के साथ जीवन जी कर ही मनुष्य जीवन को सार्थक किया जा सकता है।



आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडा सुरसिंह ने सभी का आभार जताया एवं पूर्वज महापुरुषों को स्मरण रखने की बात कही। कार्यक्रम में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, भीनमाल विधायक समरजीत सिंह, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, आयोजन समिति के संरक्षक भंवर सिंह मंडली, बीएसएफ कमांडेंट योगेंद्र सिंह सहित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य समाजबंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आसपास के अनेकों गांव से हजारों समाजबंधु कार्यक्रम में शामिल हुए एवं कूंपा जी के प्रति अपनी श्रद्धा व कृतज्ञता प्रकट की।

Path prerak

2nd February, 2025