रणसी गांव में समारोह पूर्वक मनाई चांपाजी राठौड़ की 612वीं जयंती
जोधपुर जिले के रणसी गांव में स्थित जस्सा स्टड फार्म पर वीरवर चांपाजी राठौड़ की 612वीं जयंती 1 फरवरी को समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो समाजबंधु शामिल हुए। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चांपा जी राठौड़ से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने जनता के हित के लिए राज्य तक का त्याग करने का साहस दिखाया। हमें भी इस लोकतंत्र में सभी को साथ लेकर चलना है क्योंकि वर्तमान में जिसके पास जनबल है उसी के पास सत्ता का भी बल रहता है। समताराम महाराज (पुष्कर) ने कहा कि युवा पीढ़ी को चांपा जी के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं उनका अनुसरण करते हुए राष्ट्र और समाज के हित में जीवन जीना चाहिए।
गिरवरनाथ महाराज पालासनी, बिलाड़ा प्रधान प्रगति कुमारी, संरक्षक घनश्याम सिंह गंठिया, भैरू सिंह चंपावत आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं चांपा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताते हुए उन्हें नमन किया। धरोहर संरक्षण व प्रोन्नति विभाग अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने चांपा जी के पैनोरमा निर्माण को लेकर शीघ्र कार्य प्रारंभ होने की बात कही। आयोजन समिति के सवाई सिंह चंपावत में कहा कि चांपा जी की आदमकद प्रतिमा शीघ्र ही कापरडा में स्थापित की जाएगी। रतन सिंह व वीरेंद्र सिंह खिंदास ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली राजपूत समाज की 116 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।