नागौर में मनाई वीर अमर सिंह राठौड़ की 412वीं जयंती

वीर अमर सिंह राठौड़ की 412वीं जयंती 10 जनवरी को नागौर में किले की ढाल पर स्थित उनकी छतरी व पैनोरमा पर मनाई गई जिसमें अमर सिंह की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके क्षेत्रवासियों ने उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में अमर सिंह की वीरता, शौर्य और स्वाभिमान को स्मरण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। जयंती समारोह में पूर्व उप प्रधान अजीत सिंह भाटी, अमर राजपूत छात्रावास के अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी, सचिव मनोहर सिंह सलेउ, कोषाध्यक्ष छेलू सिंह खेतास, उपाध्यक्ष माड़साब कर्ण सिंह बालवा, करणी सेना जिला अध्यक्ष कालू सिंह खेतास, पूर्व सचिव देवेंद्र सिंह सेननी तथा अमर राजपूत छात्रावास के छात्र और किले के कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख उगम सिंह गोकुल भी सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Path prerak

11th January, 2025