जैसलमेर के बडोड़ा गाँव में बिहारीदासोत भाटियों के पांच गांवों - बडोड़ा गाँव, डांगरी, राजगढ़, लखासर एवं संग्रामसर के समाजबंधुओं की बैठक 8 जनवरी को आयोजित हुई जिसमें समाज हित में सामूहिक निर्णय लिए गए। बैठक में विवाह समारोह में अफीम व शराब की मनुहारें न करने, दिखावा रोकने हेतु सामेले में सीमित संख्या में ही थाळ रखने, डीजे आदि का प्रदर्शन न करने का निर्णय लिया गया। शोक के अवसर पर भी अफीम डोडे की मनुहार न करने, साथरवाड़ा परम्परा बंद करने, मिठाई न बनाने व बेटियों को पोशाक की बजाय केवल ओढ़ना ही भेंट करने का निर्णय लिया गया। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम समाज को सही दिशा में ले जाएं। हमें तामसिक जीवन का त्याग करके सात्विकता को अपनाना चाहिए।