उत्तर प्रदेश के भदोही जिला मुख्यालय पर 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित सात देशों की इंटरनेशनल गोजू रियू कराटे चैंपियनशिप 2024 में भारत की ओर से सब जूनियर गर्ल्स वर्ग में नवीन स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से भाग लेते हुए हिया शेखावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन गोजू रियू स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एम सिंह गहरवाल ने हिया शेखावत को सम्मानित करते हुए स्वर्ण पदक प्रदान किया। गोजू रियू स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी नवीन रोजडे ने बताया कि हिया शेखावत ने इससे पहले भी जूनियर गर्ल्स स्पोर्ट्स कराटे की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर चार स्वर्ण, राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीत चुकी है। झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील के झाझङ गांव की मूल निवासी हिया वर्तमान में कालवाड़ रोड करधनी जयपुर में निवासरत है।