बालोतरा जिले में स्थित जसोल धाम में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान द्वारा संचालित धर्मशाला का लोकार्पण 11 दिसंबर को समारोह पूर्वक किया गया। जोधपुर के पूर्व नरेश व पूर्व राज्यसभा सांसद गज सिंह ने धर्मशाला का लोकार्पण करते हुए कहा कि यह धर्मशाला यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा को बढ़ाएगी। इसका निर्माण जसोल धाम में दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कदम है। मंदिर संस्थान के अध्यक्ष किशन सिंह जसोल ने सभी का आभार जताया और बताया कि जल्दी ही यहां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा। हरिश्चंद्र सिंह जसोल और कीर्ति सिंह जयपुर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और धर्मशाला के निर्माण और जसोल धाम के अन्य विकास कार्यों से सम्बंधित जानकारी दी। इस अवसर पर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के तुलछाराम महाराज, गढ़ सिवाना के नृत्य गोपाल राम महाराज, साध्वी मां पूर्णप्रज्ञा, बिजोलाई के सोमेश्वर गिरी महाराज, जोधपुर के अचलानंद गिरी सहित अनेकों साधु-संत भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान धर्मशाला के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में करौली के कृष्ण पाल सिंह, बाड़मेर के त्रिभुवन सिंह, पूर्व न्यायाधीश रघुवेंद्र सिंह राठौड़, कलेक्टर सुशील कुमार यादव, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, मेघराज सिंह रॉयल सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।