अमराव सिंह सोलंकी बने निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष

केकड़ी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक आज 1 दिसंबर को केकड़ी में आयोजित हुई। बैठक में केकड़ी निजी विद्यालय संघ का गठन किया गया एवं केकड़ी निवासी अमराव सिंह सोलंकी को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चुना गया। सोलंकी ने बैठक में उपस्थित विद्यालय संचालकों से कहा कि वह सभी निजी विद्यालयों के हित में सबके साथ मिलकर कार्य करेंगे, जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिले एवं श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त हो। बैठक में भवानी सिंह शक्तावत, दुर्गा सिंह यादव, महेंद्र सिंह राठौड़, संदीप पाठक, जय किशन कहार, भारत भूषण दाधीच, प्रमिला जैन, मीनाक्षी मार्टिन सहित अनेकों विद्यालय संचालक एवं प्रबंधक उपस्थित रहे।

Path prerak

1st December, 2024