झुंझुनू जिले के काजड़ा गांव के निवासी व भारतीय सेना के जवान विनोद सिंह शेखावत 24 नवंबर को मणिपुर में शहीद हो गए। शहीद की पार्थिव देह 25 नवंबर को उनके पैतृक गांव पहुंची जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। स्थानीय विधायक, झुंझुनूं कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले भर के अनेकों गणमान्य लोग व आमजन इस दौरान उपस्थित रहे। अंत्येष्टि से पूर्व शहीद के सम्मान में एक किमी लंबी तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। वर्ष 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए विनोद वर्तमान में सेना की इन्फैंट्री बटालियन 2 महार रेजिमेंट में हवलदार के पद पर तैनात थे। 23 नवंबर को सर्विलांस ड्यूटी के दौरान 42 वर्षीय विनोद सिंह की तबीयत बिगड़ गई जिससे उन्हें मणिपुर के इम्फाल में स्थित शिजा हॉस्पिटल व शोध संस्थान ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शहीद के परिवार में वीरांगना, एक बेटा, एक बेटी और तीन भाई हैं।