नौ गांवों की बैठक कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प : राजपूत समाज के साथ सुथार और सैन समाज भी हुए शामिल

जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के ग्राम अमृतनगर में स्थित चांमुडा माता मन्दिर में 24 नवंबर को ग्राम पंचायत बालेसर सत्ता, जलन्धरनगर और जैतसर के नौ राजस्व गांवों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें राजपूत, सुथार और सैन समाज के लोगों ने मिलकर शादी समारोह और औसर-मौसर को नशा मुक्त रखने का निर्णय लिया। बैठक में समाज में फैली सभी प्रकार की कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प दोहराया गया। राजपूत समाज में गंगाप्रसादी पर कोटडियों एवं परगने के आयोजनों को बन्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोकुलसिंह अमृतनगर ने सामाजिक समरसता और बन्धुत्व भाव को बढाने पर बल देते हुए लिए गए निर्णयों की दृढ़ता से अनुपालना करने की बात कही। बैठक के दौरान श्री क्षत्रिय युवक संघ के दिवंगत स्वयसेवक स्व. गोरखसिंह बालेसर सत्ता को याद करते हुए उनके द्वारा कुरीतियों को समाप्त करने में किये प्रयासों की सराहना की गई। कैप्टन खुशालसिंह, डूंगरसिंह, कैप्टन देवीसिंह, पं.सं.स.कुन्दनसिंह, मूलसिंह, जब्बरसिंह, किशोरसिंह, खेतसिंह, जेठूसिह, नाथूसिह, मदनसिंह, प्रकाशसिंह सहित अनेकों बंधुओं ने बैठक में अपने विचार प्रकट किए।

Path prerak

26th November, 2024