हरियाणा के हिसार शहर में स्थित राजपूत धर्मशाला में स्थानीय समाजबंधुओं की एक बैठक 24 नवंबर को आयोजित हुई। बैठक में श्री क्षत्रिय युवक संघ से युवाओं को जोड़ने, हिसार जिले के युवाओं के लिए कैरियर वर्कशॉप का आयोजन, शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले समाजबंधुओं के बीच संपर्क और आपसी समन्वय आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई और कार्ययोजना तैयार की गई। हर महीने के दूसरे रविवार को नियमित बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। अरविन्द सिंह बालवा ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। बैठक में तपन सिंह चौहान, भागेन्द्र सिंह चौहान, अशोक सिंह राठौड़, राजकुमार सिंह छौंकर, हरि सिंह मिठड़ी, मनोज राणा, अनिल सिंह चौहान, ऋत्विक सिंह परमार, तेजपाल सिंह चूंडावत, यशवर्धन सिंह आदि समाजबंधु उपस्थित रहे।