गुरुग्राम राजपूत सभा के अध्यक्ष तिलक राज चौहान का देहावसान

गुरुग्राम राजपूत सभा के अध्यक्ष व हरियाणा प्रतिनिधि सभा के महासचिव तिलक राज चौहान का 24 नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में देहावसान हो गया। हरियाणा के गुरुग्राम जिले की पटोदी तहसील के वजीरपुर गांव के निवासी तिलकराज राजस्थान के झालावाड़ में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे जब टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के सिरोही गांव में बजरी से भरा एक ट्रेलर पलट कर उनकी कार पर गिरा गया जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना में उनकी पत्नी भी घायल हो गई। एक कर्मठ व निष्ठावान सामाजिक कार्यकर्त्ता का असमय निधन सभी के लिए दुखद है। चौहान श्री क्षत्रिय युवक संघ के कार्य में भी सदैव सहयोगी रहे एवं पूज्य श्री तनसिंह जी जन्म शताब्दी समारोह में गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्र में समाजबंधुओं से संपर्क में उनका विशेष सहयोग रहा था।

Path prerak

25th November, 2024