खिरजां खास में मनाया प्रभु सिंह राठौड़ का शहादत दिवस : रक्तदान शिविर के साथ खेल प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

शहीद प्रभुसिंह राठौड़ खिरजां खास का अष्टम शहादत दिवस 22 नवंबर को बालेसर क्षेत्र के खिरजां खास गांव के शहीद प्रभुसिंह नगर में स्थित उनके स्मृति स्थल पर मनाया गया जिसमें क्षेत्रवासियों ने स्मारक पर पहुंचकर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। शहादत दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर शहादत व रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 101 रक्तदाताओं ने शहीद की स्मृति में रक्तदान किया। इससे पूर्व शहीद प्रभुसिंह की स्मृति में 19 से 22 नवंबर तक कबड्डी व वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्मृति चिन्ह् व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।



उल्लेखनीय है कि चार बहिनों के इकलौते भाई प्रभुसिंह राठौड़ 24 वर्ष की आयु में देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में 22 नवंबर 2016 में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद प्रभुसिंह के पिता चंद्रसिंह राठौड़ भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र के अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवं शहीद के परिजन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

Path prerak

24th November, 2024