श्री राजपूत विकास ट्रस्ट साणंद का 16वाँ विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न : हरपालसिंह खोड़ा बने ट्रस्ट के नए प्रमुख

श्री राजपूत विकास ट्रस्ट साणंद के तत्वावधान में 16वाँ वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समारोह 17 नवंबर को साणंद स्थित जलधारा पार्टी प्लॉट में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न स्तरों पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शंकरातीर्थ आश्रम साणंद के आनंदनाथ जी बापू के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में धर्मराजसिंह वाघेला छबासर (अधीक्षक, अभिलेखागार गुजरात सरकार) डॉ. मृणाल देवी गोहिल (उप खाद्य नियंत्रक, अहमदाबाद शहर), नटूभा परमार (साणंद), गजूभा वाघेला (बकराणा) सहित अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं से निरंतर आगे बढ़ने और सामाजिक भाव को हृदय में रखने की बात कही। समारोह के दौरान राजपूत विकास ट्रस्ट साणंद के नए प्रमुख के रूप में हरपालसिंह खोड़ा (सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त, जीएसटी) को मनोनीत किया गया, साथ ही शक्तिसिंह काणेटी को संस्थान के मंत्री का दायित्व सौंपा गया। ट्रस्ट के कई अन्य पदों के लिए भी सदस्यों का मनोनयन किया गया।

Path prerak

18th November, 2024