जैसलमेर में प्रतिभा सम्मान समारोह व संवाद कार्यक्रम आयोजित

क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान, जैसलमेर के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह व संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज 17 नवंबर को जैसलमेर स्थित श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम में जैसलमेर जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत राजपूत कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित हुए। जैसलमेर महारावल चैतन्य राज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वजों की भांति हम अपने कर्त्तव्य का पालन करें और नए इतिहास का निर्माण करें। उन्होंने कहा कि जनसेवा की भावना हमारे रक्त की तासीर है। हमें इस तासीर के अनुसार ही समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ना है। पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके आचरण से होती है। यदि हमारा आचरण श्रेष्ठ होगा तो आने वाली पीढ़ी भी हमारा अनुसरण करेगी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया, साथ ही पारिवारिक व सामाजिक आयोजनों में अपव्यय को रोककर शिक्षा के क्षेत्र में धन खर्च करने की बात कही।


जैसलमेर विधायक छोटू सिंह ने कहा कि आज का युग शिक्षा का है। लेकिन शिक्षा के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी होना आवश्यक है। उन्होंने समाज की प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन को आवश्यक बताया और इस आयोजन के लिए संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया। नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सोढा ने कहा कि आज का समय तलवार का नहीं कलम का है। आज के इस लोकतंत्र के दौर में हम कहीं पीछे ना रह जाए, इसलिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता अनुभव होती है। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिभाएं तो बहुत हैं परंतु उनको अच्छा मार्गदर्शन और आर्थिक सहयोग भी मिलना आवश्यक है। इस दिशा में संस्था के प्रयास महत्त्वपूर्ण हैं। जिला कोषाधिकारी व संगठन के कोषाध्यक्ष देरावर सिंह सांकड़ा ने संगठन के उद्देश्यों, कार्यों व आवश्यकता के बारे में बताया और नव चयनित प्रतिभाओं को अपने कार्य के प्रति सजग व निष्ठावान रहते हुए समाज व राष्ट्र की सेवा करने की बात कही। जैसलमेर उप अधीक्षक रूप सिंह इंदा ने राजकीय सेवा में अवसर, साइबर क्राइम से बचाव आदि के संबंध में जानकारी दी। डॉ. प्रेम कंवर पूनमनगर ने बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने, बालिका शिक्षा के विस्तार हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने, दहेज प्रथा को रोकने, सरकारी सेवा में कार्यरत बंधुओं को समाज सेवा में अग्रणी रहने की बात कही। महिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रवीर सिंह ने वर्तमान युग की आवश्यकता के रूप में अंग्रेजी शिक्षा व न्याय विभाग में चयन के अवसरों के बारे कर बताया। संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तेजमालता द्वारा अतिथियों, कर्मचारियों तथा राजपूत सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में पीएमओ चंदन सिंह रामदेवरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी नारायण सिंह, विकास अधिकारी सांकड़ा नरपत सिंह, विकास अधिकारी दिनेशपाल सिंह रूपसी, विकास अधिकारी नाथूसिंह, सहायक विकास अधिकारी भगवान सिंह, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्र सिंह जाम, नगरपालिका ईओ झब्बर सिंह जोधा के साथ सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय सेवा में चयनित जैसलमेर की राजपूत प्रतिभाओं को मंच पर स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा की पहचान को कायम रखने हेतु साफा बांधने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Path prerak

17th November, 2024