श्री राजपूत सभा अजमेर की जिला एवं तहसील कार्यकारिणी की बैठक केकड़ी स्थित श्री जगदंबा छात्रावास में 10 नवंबर को आयोजित हुई। सभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 नवंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय जयंती समारोह के बारे में चर्चा की गई। बैठक में जयंती कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया, साथ ही क्षेत्र से अधिकाधिक समाजबंधुओ के कार्यक्रम में शामिल होने का लक्ष्य तय किया गया। राजपूत सभा की जिला टीम के सदस्यों के साथ स्थानीय समाजबंधु बैठक में उपस्थित रहे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के अजमेर प्रांत प्रमुख विजयराज सिंह जालियां भी बैठक में उपस्थित रहे।