आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा नगर में स्थित कनक दुर्गा शक्ति पीठ के परिसर में क्षत्रिय राजस्थानी राजपूत परिषद का दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम 10 नवंबर को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महावीर सिंह, महेंद्र सिंह मांगलिया गुडा, रविन्द्र सिंह देबावास, रामसिंह चारणीम, मदनसिंह मवडी, गंगा सिंह राजमुंदरी, बहादुर सिंह सवराटा आदि ने अपनी बात रखी। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि शिक्षा पर अधिक जोर देने के साथ ही आपस में संगठित रहना भी आवश्यक है। आर्थिक प्रगति के लिए समाजबंधुओं को व्यापार के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। साथ ही श्री क्षत्रिय युवक संघ की शाखा लगाने और उसमें युवाओं को नियमित जाने की बात भी कही गई और बताया गया कि संस्कार व चरित्र निर्माण की शिक्षा के साथ ही स्वस्थ व उत्साहवान बनाए रखने में भी शाखा सहयोग करती है। स्नेहमिलन में विजयवाड़ा व आस-पास के क्षेत्र में निवासरत प्रवासी समाजबंधु शामिल हुए।