पूज्य श्री तनसिंह जयंती व स्मारक लोकार्पण समारोह 25 को : आलोक आश्रम में हुआ पोस्टर विमोचन
25 जनवरी को पूज्य श्री तनसिंह जी की 101वीं जयंती पर बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में नवनिर्मित स्मारक का लोकार्पण समारोह आयोजित होगा। समारोह का पोस्टर विमोचन आज आलोक आश्रम में माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर द्वारा किया गया। इससे पूर्व बाड़मेर संभाग के स्वयंसेवकों का स्नेहमिलन भी आयोजित हुआ जिसमें संरक्षक श्री के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई एवं स्वयंसेवकों को तदनुसार दायित्व सौंपे गए।