आगामी 25 से 31 दिसंबर तक श्री क्षत्रिय युवक संघ का सात दिवसीय माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर जैसलमेर जिले के बैरसियाला में आयोजित होगा। इस हेतु म्याजलार प्रांत के विभिन्न गांवों में दो दिवसीय संपर्क अभियान 16-17 दिसंबर को चलाया गया जिसमें संभाग प्रमुख गणपत सिंह अवाय व वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबू सिंह बैरसियाला द्वारा कोटङी, जानरा, धोबा, बैरसियाला, फुलिया, म्याजलार, पोछीना, करङा, गुजनगढ़ व लूणार आदि गांवों में संपर्क कर बैठकें आयोजित की गई। इस दौरान शिविर की तैयारियों के साथ ही 22 दिसंबर को श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना दिवस पर प्रत्येक मंडल में कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी चर्चा की गई।
बैरसियाला में आयोजित होगा माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर : क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किया संपर्क
Path prerak
18th December, 2024