सूरत की शाखाओं में ओरण बचाओ अभियान के तहत लिखे पत्र

जैसलमेर में चल रहे ओरण बचाओ अभियान के तहत सूरत में लगने वाली श्री क्षत्रिय युवक संघ की नियमित शाखाओं में आज 18 दिसंबर को स्वयंसेवकों और सहयोगियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर भेजे गए और जैसलमेर जिले में ओरण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने और उसका संरक्षण करने का अनुरोध किया गया। सूरत की पृथ्वीराज शाखा, तनेराज शाखा, मल्लीनाथ शाखा, बल्लू जी शाखा, वीर दुर्गादास शाखा और चंद्रसेन शाखा में इस अभियान के तहत कुल 225 पोस्टकार्ड भेजे गए।

Path prerak

18th December, 2024