सोजत (पाली) में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की कार्यशाला संपन्न

श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की पाली जिला टीम की एकदिवसीय रात्रिकालीन कार्यशाला एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन सोजत स्थित वीर शिरोमणी राव जेताजी राठौड़ स्मृति संस्थान, बगड़ी में 14-15 दिसंबर को हुआ। 14 दिसंबर को सायं सभी सहयोगियों ने परिसर में बैठक कर सोजत, रायपुर तथा जैतारण क्षेत्र में फाउंडेशन की आगामी कार्ययोजना बनाई। बैठक में अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई। रविवार प्रातः सभी ने बगड़ी गढ़ में स्थित माताजी मंदिर में आरती एवं प्रार्थना की। तत्पश्चात गिरी-सुमेल रणस्थली पर विश्वप्रसिद्ध गिरी-सुमेल युद्ध के नायकों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संघ के पाली प्रान्त प्रमुख मोहब्बत सिंह धींगाना सहित हीर सिंह लोड़ता, भगवत सिंह जी बगड़ी, अजयपाल सिंह गुड़ा पृथ्वीराज, ओम सिंह खारिया सोढा, गजेंद्र सिंह सारंगवास, कमल सिंह खारिया सोढा, मानवेन्द्र सिंह खोखरा, महिपाल सिंह गुड़िया, जितेंद्र सिंह रायपुर, राजेंद्र सिंह भैंसाना, रूपेन्द्र सिंह सारंगवास आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

Path prerak

15th December, 2024