श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना दिवस (22 दिसंबर) पर दक्षिण मुंबई प्रांत में आयोजित होने वाले समारोह का पोस्टर विमोचन आज 15 दिसंबर को गिरगांव चौपाटी पर तनेराज शाखा में किया गया। इस अवसर पर संघ के दक्षिण भारत संभाग प्रमुख नीर सिंह सिंघाना ने कहा कि पूज्य श्री तनसिंह जी ने समाज की पीड़ा से पीड़ित होकर श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना 22 दिसंबर 1946 को की थी। उनके संदेश को सभी तक पहुंचाने के लिए हमें अधिक से अधिक समाजबंधुओं को संपर्क करके स्थापना दिवस समारोह में सम्मिलित होने का निवेदन करना है। प्रांत प्रमुख देवी सिंह झलोड़ा ने क्षेत्रवार अलग-अलग दल बनाकर सम्पर्क करने की बात कही और तदनुसार स्वयंसेवकों को दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह धीरा ने किया।