श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 7 दिसंबर को विनायका हाइट्स कम्युनिटी हॉल, गोडादरा (सूरत) में रात्रिकालीन भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दक्षिण गुजरात संभाग के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भजन गायक अगरसिंह छतागढ़, भंवरसिंह ऑडिट, राजूसिंह रोहड़ी, स्वरूपसिंह मुनाबाव ने अपनी प्रस्तुति दी। दक्षिण गुजरात संभाग प्रमुख खेतसिंह चांदेसरा सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। पूर्व सांसद पूज्य श्री तनसिंह जी की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जेएनयू के क्षत्रिय विद्यार्थियों ने कावेरी हॉस्टल में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सामाजिकता और ध्येयनिष्ठा का स्मरण किया तथा उनके द्वारा प्रदत्त पथ श्री क्षत्रिय युवक संघ से अधिकाधिक समाजबंधुओं को जोड़ने तथा संघ की सामूहिक संस्कारमयी कर्मप्रणाली द्वारा प्रशिक्षित होने का निवेदन किया। साथ ही, विभिन्न सामाजिक मुद्दों और संघ साहित्य पर नियमित विमर्श हेतु एक स्टडी सर्किल की शुरुआत करने तथा आगामी गतिविधियों के लिए कार्ययोजना भी बनाई गई।
पूज्य श्री तनसिंह जी की पुण्यतिथि पर चित्तौड़गढ़ प्रांत में निंबाहेड़ा स्थित राजपूत छात्रावास परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सभी बंधुओ ने पू. तनसिंह जी के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली ने पू. तनसिंह जी के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत में लगने वाले आगामी शिविरों की जानकारी दी। आर.ए.एस. अधिकारी दिलीप सिंह ने समाज में शिक्षा व रोजगार को लेकर जागरूकता लाने की बात कही। शंभू सिंह (एस.एम. रेलवे) ने संघ के शिविर संबंधी अपेन अनुभव साझा किए। वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण सिंह झाड़ोली, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ोली, सरपंच राजेंद्र सिंह मिनाणा, सीधा सवाल अखबार के संपादक मानवेंद्र सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और पूज्य तनसिंह जी द्वारा बताए मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम समाप्ति के बाद संघशक्ति, पथप्रेरक के सदस्य बनाए गए तथा संघ साहित्य तथा केसरिया पताकाओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट लक्ष्मण सिंह बड़ोली ने किया। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में भी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें बाड़मेर संभाग के स्वयंसेवक उपस्थित हुए। उदयपुर में बीएन महाविद्यालय में भी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 8 दिसंबर को कार्यक्रम रखा गया जिसमें संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। गुजरात में गोहिलवाड़ संभाग के अवानियां एवं गुदी गांव की मातृशक्ति शाखाओं में भी कार्यक्रम आयोजित कर पूज्य श्री तनसिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई। गुजरात में कच्छ क्षेत्र के गूंदाला गांव में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें छत्रपाल सिंह उरूमाना ने श्री क्षत्रिय युवक संघ एवं पूज्य श्री तनसिंह जी का परिचय दिया। इस अवसर पर गांव में संघ की साप्ताहिक शाखा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। गुजरात के शिहोर और मोरचंद गांव में, महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) में, बाड़मेर के मिठड़ी गांव में भी कार्यक्रम हुए।
पूज्य श्री तनसिंह जी की पुण्यतिथि पर चित्तौड़गढ़ प्रांत में निंबाहेड़ा स्थित राजपूत छात्रावास परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सभी बंधुओ ने पू. तनसिंह जी के छवि चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी गंगा सिंह साजियाली ने पू. तनसिंह जी के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत में लगने वाले आगामी शिविरों की जानकारी दी। आर.ए.एस. अधिकारी दिलीप सिंह ने समाज में शिक्षा व रोजगार को लेकर जागरूकता लाने की बात कही। शंभू सिंह (एस.एम. रेलवे) ने संघ के शिविर संबंधी अपेन अनुभव साझा किए। वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण सिंह झाड़ोली, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ोली, सरपंच राजेंद्र सिंह मिनाणा, सीधा सवाल अखबार के संपादक मानवेंद्र सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे और पूज्य तनसिंह जी द्वारा बताए मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम समाप्ति के बाद संघशक्ति, पथप्रेरक के सदस्य बनाए गए तथा संघ साहित्य तथा केसरिया पताकाओं का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट लक्ष्मण सिंह बड़ोली ने किया। बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में भी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन हुआ जिसमें बाड़मेर संभाग के स्वयंसेवक उपस्थित हुए। उदयपुर में बीएन महाविद्यालय में भी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 8 दिसंबर को कार्यक्रम रखा गया जिसमें संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला सहयोगियों सहित उपस्थित रहे। गुजरात में गोहिलवाड़ संभाग के अवानियां एवं गुदी गांव की मातृशक्ति शाखाओं में भी कार्यक्रम आयोजित कर पूज्य श्री तनसिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई। गुजरात में कच्छ क्षेत्र के गूंदाला गांव में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमें छत्रपाल सिंह उरूमाना ने श्री क्षत्रिय युवक संघ एवं पूज्य श्री तनसिंह जी का परिचय दिया। इस अवसर पर गांव में संघ की साप्ताहिक शाखा शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। गुजरात के शिहोर और मोरचंद गांव में, महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) में, बाड़मेर के मिठड़ी गांव में भी कार्यक्रम हुए।