शेखावाटी संभाग के चूरू प्रान्त में रतनगढ़ क्षेत्र में लगने वाली श्री क्षत्रिय युवक संघ की विभिन्न शाखाओ का भ्रमण व सामूहिक शाखा का कार्यक्रम 8 दिसंबर को रखा गया जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा राजलदेसर में बंडवा रोड़ पर स्थित आपणो बाबो धाम का भ्रमण किया गया एवं वहीं पर सामूहिक शाखा का भी आयोजन हुआ। शेखावाटी संभाग प्रमुख खींव सिंह सुल्ताना के संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में चूरू प्रान्त प्रमुख किशन सिंह गौरिसर, किशोर सिंह नुवां, महेंद्र सिंह नुवां, जयदीप सिंह नुवां, प्रदीप सिंह लूणासर, मनेश सिंह बंडवा सहित विभिन्न शाखाओं से अनेकों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। खींव सिंह सुल्ताना ने संघ के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पूज्य श्री तनसिंह जी द्वारा स्थापित श्री क्षत्रिय युवक संघ पिछले 78 वर्षों से युवाओं में संस्कार निर्माण का कार्य कर रहा है। इसके लिए संघ समय-समय पर चार दिवसीय, सात दिवसीय और ग्यारह दिवसीय शिविरों का आयोजन करता है जहाँ पर अभ्यास के द्वारा सद्गुणों का विकास किया जाता है। ऐसा ही एक सात दिवसीय शिविर 25 से 31 दिसम्बर 2024 तक रायसर (बीकानेर) में आयोजित होने जा रहा है जिसमें हम सभी को चलना है। शाखा के पश्चात अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।