बीकानेर संभाग की एक दिवसीय शाखा प्रशिक्षण कार्यशाला 8 दिसंबर को बीकानेर शहर स्थित संभागीय कार्यालय नारायण निकेतन में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में श्री क्षत्रिय युवक संघ में शाखा का महत्व, शाखा को रोचक बनाने के उपाय, उत्तरदायित्वाधीन सहयोगी के कर्तव्य, प्रतिवेदन तैयार करने आदि विषयों पर अलग-अलग सत्रों में चर्चा की गई। कार्यशाला का संचालन उगमसिंह गोकुल ने किया। बीकानेर संभाग की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुख, शिक्षण प्रमुख व विस्तार प्रमुखों ने इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया। बीकानेर संभाग प्रमुख रेवन्त सिंह जाखासर, प्रांत प्रमुख राजेंद्रसिह आलसर, कार्यालय प्रभारी बलवंत सिंह महनसर, शक्ति सिंह आशापुरा, संदीप सिंह पुन्दलसर सहित बीकानेर शहर के स्वयंसेवकों ने भी कार्यशाला में भाग लिया।