श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तनसिंह जी की 45वीं पुण्यतिथि पर 7 दिसंबर को जयपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय 'संघशक्ति' में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय संरक्षक श्री भगवान सिंह जी रोलसाहबसर, माननीय संघप्रमुख श्री लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक महावीर सिंह जी सरवड़ी सहित जयपुर शहर के स्वयंसेवकों द्वारा पूज्य तनसिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जयपुर संभाग प्रमुख राम सिंह अकदड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
पूज्य श्री तनसिंह जी की जन्मस्थली बेरसियाला (जैसलमेर) में भी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबू सिंह बेरसियाला ने पूज्य श्री तनसिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताते हुए उन्हें नमन किया। मदन सिंह बेरसियाला, हरिसिंह सुमे का तला, भेरुसिंह बेरसियाला, ईश्वर सिंह बेरसियाला सहित अनेकों ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं पूज्य तनसिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाड़मेर के मोक्षधाम में स्थित पूज्य श्री तनसिंह जी के स्मारक पर भी बाड़मेर शहर में रहने वाले स्वयंसेवकों ने सुबह 5:30 बजे पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक नरपत सिंह चिराणा व संभाग प्रमुख महिपाल सिंह चूली सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।
पूज्य श्री तनसिंह जी की जन्मस्थली बेरसियाला (जैसलमेर) में भी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ स्वयंसेवक बाबू सिंह बेरसियाला ने पूज्य श्री तनसिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताते हुए उन्हें नमन किया। मदन सिंह बेरसियाला, हरिसिंह सुमे का तला, भेरुसिंह बेरसियाला, ईश्वर सिंह बेरसियाला सहित अनेकों ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं पूज्य तनसिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बाड़मेर के मोक्षधाम में स्थित पूज्य श्री तनसिंह जी के स्मारक पर भी बाड़मेर शहर में रहने वाले स्वयंसेवकों ने सुबह 5:30 बजे पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ स्वयंसेवक नरपत सिंह चिराणा व संभाग प्रमुख महिपाल सिंह चूली सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।