नागौर संभाग में कुचामन सिटी स्थित संभागीय कार्यालय आयुवान निकेतन में पूज्य तनसिंह जी की 45वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम रखा गया। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक भगवत सिंह सिंघाणा ने कहा कि महापुरुष अपने कर्मों के द्वारा विभिन्न संकेत प्रदान करते हैं, जिन्हें समझकर पीछे चलने वाले भी कर्मशील होते हैं। पूज्य श्री तनसिंह जी ने कर्मशील होकर हमें श्री क्षत्रिय युवक रूपी मार्ग प्रदान किया है जिस पर चल कर हम अपने जीवन को सार्थक कर सकते हैं। संभाग प्रमुख शिम्भु सिंह आसरवा सहयोगियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डीडवाना के राजपूत सभा भवन में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जयसिंह सागु ने पूज्य श्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को रूघवीर सिंह चौमूं, ईश्वर सिंह सांवराद ने भी संबोधित किया। राजपूत छात्रावास के विद्यार्थियों सहित स्थानीय समाजबंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नागौर संभाग में वीर दुर्गादास राठौड़ समाज भवन पीड़वा में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। भींव सिंह पीड़वा और कुंवरपाल सिंह बोची ने पूज्य श्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मोब सिंह, सतवीर सिंह, रविन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे। नागौर स्थित श्री अमर राजपूत छात्रावास में एवं पांचला सिद्धा (खींवसर) में भी पूज्य श्री को श्रद्धांजलि दी गई। जालौर संभाग में भी विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। दहियावटी राजपूत छात्रावास सायला, धींगाणा (पाली), वाडा-भावजी (जसवंतपुरा), राव बल्लू जी छात्रावास सांचौर, सेवाड़ा, सारंगवास (सोजत), सुरावा, मेडक कला, वीरबाला राजपूत छात्रावास खिमेल (बाली) व फालना में पूज्य श्री तनसिंह जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बीकानेर संभाग के श्रीडूंगरगढ़ प्रांत के पुन्दलसर गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। बांसवाड़ा जिले के काकाजी का गड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हनुमन्त सिंह सज्जन सिंह का गड़ा द्वारा पूज्य श्री का परिचय दिया गया। लाखन सिंह लाम्बापारडा द्वारा संघ परिचय व आगामी शिविरों की जानकारी दी गई। उपस्थित सभी बंधुओं द्वारा पूज्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गोरधन सिंह, मोती सिंह, कोदर सिंह, नारायण सिंह, कल्याण सिंह, शौर्यराज सिंह काकाजी का गड़ा, घनश्याम सिंह, खुशविन्दर सिंह, कर्मवीर सिंह लाम्बापारडा आदि समाजबन्धु उपस्थित रहे। दुर्गा महिला विकास संस्थान नाथावतपुरा, सीकर के बालिका छात्रावास में छात्राओं द्वारा सायंकालीन शाखा में पूज्य श्री तन सिंह जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्राओं ने पूज्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा केकड़ी द्वारा स्थानीय श्री जगदंबा छात्रावास में कार्यक्रम रखा गया जिसमें अजमेर प्रांत प्रमुख विजयराज सिंह जालियां सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।
बीकानेर संभाग के श्रीडूंगरगढ़ प्रांत के पुन्दलसर गांव में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। बांसवाड़ा जिले के काकाजी का गड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हनुमन्त सिंह सज्जन सिंह का गड़ा द्वारा पूज्य श्री का परिचय दिया गया। लाखन सिंह लाम्बापारडा द्वारा संघ परिचय व आगामी शिविरों की जानकारी दी गई। उपस्थित सभी बंधुओं द्वारा पूज्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गोरधन सिंह, मोती सिंह, कोदर सिंह, नारायण सिंह, कल्याण सिंह, शौर्यराज सिंह काकाजी का गड़ा, घनश्याम सिंह, खुशविन्दर सिंह, कर्मवीर सिंह लाम्बापारडा आदि समाजबन्धु उपस्थित रहे। दुर्गा महिला विकास संस्थान नाथावतपुरा, सीकर के बालिका छात्रावास में छात्राओं द्वारा सायंकालीन शाखा में पूज्य श्री तन सिंह जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्राओं ने पूज्य श्री को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
वीर दुर्गादास राठौड़ शाखा केकड़ी द्वारा स्थानीय श्री जगदंबा छात्रावास में कार्यक्रम रखा गया जिसमें अजमेर प्रांत प्रमुख विजयराज सिंह जालियां सहयोगियों सहित उपस्थित रहे।