श्री क्षत्रिय युवक संघ के उत्तर गुजरात संभाग की संभागीय बैठक आज 1 दिसंबर को पाटन शहर में स्थित दानसिंह जी सत्यार्थी राजपूत छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में पिछली संभागीय बैठक से लेकर अब तक संभाग में हुए संघ कार्य की समीक्षा की गई, साथ ही 22 दिसंबर को प्रत्येक प्रांत में संघ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय किया गया। शाखा वर्ष के निमित्त संभाग में अधिक से अधिक शाखाएं प्रारंभ हो इसके लिए संपर्क यात्रा के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। संभाग प्रमुख वनराज सिंह भेसाणा एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक विक्रम सिंह कमाणा सहयोगियों सहित बैठक में उपस्थित रहे।