सायला में कर्मचारी स्नेहमिलन आयोजित

जालौर जिले के सायला कस्बे में स्थित दहियावटी राजपूत छात्रावास में आज 1 दिसंबर को सायला उपखंड क्षेत्र का क्षत्रिय कर्मचारी स्नेहमिलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कर्मचारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज के लिए उपयोगी बनने, आपसी संपर्क एवं संवाद को बढ़ाने, सामाजिक एवं सहयोगी भाव को प्रोत्साहित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी सहभागियों ने चर्चा में भाग लेते हुए अपने विचार प्रकट किए और इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जाने की आवश्यकता जताई। श्री क्षत्रिय युवक संघ के भीनमाल प्रांत प्रमुख ईश्वर सिंह सांगाना ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली के बारे में बताया और कहा कि धरातल पर सक्रियता आने से ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए शाखा एवं शिविर के माध्यम से हमें संघ से जुड़ना है एवं अन्य समाजबंधुओ को भी जोड़ना है। कार्यक्रम में सायला उपखंड क्षेत्र में विभिन्न विभागों में कार्यरत 55 राजपूत कर्मचारी शामिल हुए।

Path prerak

1st December, 2024