श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की रानी तहसील की बैठक शुक्रवार को किला परिसर में स्थित श्री चामुण्डा माता मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में संघ के रानी मंडल प्रभारी हीर सिंह लोड़ता ने संघ के शिविर एवं शाखाओं के आयोजन संबंधी चर्चा की एवं अजयपाल सिंह गुड़ा पृथ्वीराज ने फाउंडेशन की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस दौरान किशोर सिंह ओडवाडिया, महिपाल सिंह खूनीगुड़ा, गोविंद सिंह छोटी रानी, ओ पी सिंह रेडाणा, महेंद्र सिंह खुड़ियाला, छैल सिंह पीपाड़ा, पुष्पेंद्र सिंह इंद्रोका आदि सहयोगी उपस्थित रहे।