जाविया में दो दिवसीय शाखा प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

जालौर संभाग की दो दिवसीय शाखा प्रशिक्षण कार्यशाला जाविया स्थित खोडेश्वर महादेव मंदिर में 23-24 नवंबर को आयोजित हुई। राजस्थान शाखा विस्तार प्रमुख महेंद्र सिंह गुजरावास के संचालन में संपन्न इस कार्यशाला में रानीवाड़ा, भीनमाल, सांचौर व सिरोही प्रांत की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुख, शिक्षण प्रमुख, विस्तार प्रमुख एवं अन्य स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। गुजरावास ने शाखा के प्रमुख घटकों के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि निर्देशिका के नियमों के अनुसार ही शाखा लगानी है, प्रत्येक खेल को भी निर्देशिका में दी गई विधि के अनुसार खेलना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाखा में महीने भर के कार्यक्रम की योजना पूर्व में तैयार कर ली जाए। शाखा में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम - यथा जयंतियां व उत्सव आदि का भी आयोजन किया जाए। शाखा सदैव निश्चित व नियत समय पर ही लगाई जाए। महीने में एक बार अधिकतम संख्या दिवस भी मनाया जाए। कार्यशाला में रतनपुर, मेड़क कल्ला, धामसीन, सुरावा, सेवाड़ा, डूंगरी, चाण्डपुरा, कोमता, जीवाणा, दहिवा, तुरा, सायला, सांचौर, सरण का खेड़ा, पुर, जाविया, कागमाला, धानसा व परावा शाखा के शिक्षकों के साथ संभाग प्रमुख अर्जुन सिंह देलदरी, ईश्वरसिंह सरण का खेड़ा, गणपतसिंह पुर, समुद्र सिंह, गजेंद्र सिंह जाविया आदि उपस्थित रहे।

Path prerak

24th November, 2024