भीलवाड़ा में स्थित कुम्भा विद्या निकेतन में श्री क्षत्रिय युवक संघ का दो दिवसीय बालक बाल शिविर 16-17 नवंबर को आयोजित हुआ। बृजराज सिंह खारड़ा के संचालन में इस शिविर में 5 से 13 वर्ष आयुवर्ग के 75 बालकों ने संघ का प्राथमिक परिचय प्राप्त किया। विभिन्न प्रकार के खेलों, सहगीतों व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से बालकों को सामूहिक व सहयोगी जीवन का प्राथमिक अभ्यास कराया गया।
भीलवाड़ा में बालकों का बाल शिविर संपन्न : 5 से 13 वर्ष आयुवर्ग के बालक हुए शामिल
Path prerak
17th November, 2024