जोधपुर बालाजी नगर (जैतियावास) में सम्राट विक्रमादित्य की मूर्ति का अनावरण

जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में बालाजी नगर (जैतियावास) में चक्रवर्ती सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार की मूर्ति का अनावरण आज 6 दिसंबर को समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद महाराजा गजसिंह जोधपुर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वीर विक्रमादित्य जैसे चक्रवर्ती सम्राट की मूर्ति के अनावरण का यह अवसर हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है। आप सभी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने ऐसे महानायक की प्रतिमा यहां पर स्थापित की है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हम आपस में जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना और सबकी रक्षा करना ही क्षत्रिय धर्म है। यदि हम अपने इस धर्म का पालन करेंगे तभी हम मजबूत बनेंगे। इसलिए विक्रमादित्य जी जैसे पूर्वजों से प्रेरणा लेकर क्षत्रिय धर्म का पालन करें।



पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य को इतनी सदियां बीत जाने के बाद भी हम आज याद कर रहे हैं तो इसका एक ही कारण है कि उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन किया। कर्तव्य को ही शास्त्रों में धर्म कहा गया है। हमारी सभी समस्याओं का कारण यही है कि हम अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं और उन समस्याओं का समाधान यही है कि हम अपने कर्तव्य का पालन करना प्रारंभ कर दें। शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कहा कि वीर विक्रमादित्य ने न केवल मालवा को ही शकों के अधिकार से मुक्त करवाया बल्कि उन्होंने पूरे उत्तर भारत में अपना राज्य विस्तारित किया। भारत सहित नेपाल आदि क्षेत्रों में भी सनातन धर्म की रक्षा विक्रमादित्य ने ही अपने शौर्य और पराक्रम से की। ऐसे वीर के प्रति हम सभी को कृतज्ञ होना चाहिए। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि हम सभी एक हैं, इस भाव के साथ हमको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। महेंद्र सिंह उम्मेदनगर ने कहा कि यदि हम अपने महापुरुषों को इसी प्रकार महत्व प्रदान करेंगे, उन्हें याद करेंगे तो अन्य लोग उन पर कब्जा नहीं जमा सकेंगे। दूधेश्वर महंत नारायण गिरी महाराज, सत्यम गिरी महाराज कोटेश्वर धाम, रूपदास महाराज पंडित जी ढाणी के सानिध्य में आयोजित अनावरण समारोह में मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, लूणी के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। आयोजन समिति के संयोजक गणपत सिंह परमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय युवक संघ के जोधपुर संभाग प्रमुख चंद्रवीर सिंह देनोक, महाराजा गज सिंह शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह भलासरिया, के वी सिंह चांदरख, प्रभु सिंह, ओम सिंह बालाजी नगर सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति एवं आसपास के अनेकों गांवों से परमार वंशी राजपूत उपस्थित रहे।

Path prerak

6th December, 2024